- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो लेकिन भाजपा ने तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। बता दें की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के करनाल में जमकर सौगाते दी है। हरियाणा में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर करनाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के लोगों को ये सौगातें दी है।
हरियाणा सरकार के अंत्योदय महासम्मेलन की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि 1 जनवरी से प्रदेश के बुजुर्गों को 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
अमित शाह ने हरियाणा को पांच योजनाओं की सौगातें दी हैं। इसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, आयुष्मान भारत-चिरायु योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड की स्थापना, हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना और मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना शामिल हैं।
pc- abp news