- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक बार फिर से उबाल देखने को मिला। हालांकि इस बात के किसी को संकेत भी नहीं थे की कुछ ऐसा होने वाला है। लेकिन सबकुछ अचानक सा हो गया। जी हां एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता अजीत पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले ली।
वो अपने आठ विधायकों के साथ शिवसेना- बीजेपी सरकार में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें की 2024 अक्टूबर तक महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है और उसके पहले भाजपा और शिवसेना ने ये बड़ा गेम खेला है। इधर अजीत पवार के साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल भी सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली है।
उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने एनसीपी के तौर पर ही महाराष्ट्र की सरकार को अपना समर्थन दिया है। साथ ही उन्होंने एक बात और कही की वो अगले साल होने वाले चुनाव में भी एनसीपी के नाम और एनसीपी के चुनाव चिन्ह के साथ ही चुनाव लड़ेंगे।
pc- aaj tak