जुलाना सीट से जीत के बाद Vinesh Phogat ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये हर उस लड़की और महिला की...

Hanuman | Tuesday, 08 Oct 2024 03:38:17 PM
After winning from Julana seat, Vinesh Phogat gave a big statement, said- this is the dream of every girl and woman...

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही हो, लेकिन जुलाना सीट से पार्टी प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की है। पहलवान विनेश फोगाट ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 6015 मतों से शिकस्त दी है। देश का कुश्ती में नाम रोशन करने वाले विनेश ने चुनाव में 65080 वोट प्राप्त किए हैं। वहीं योगेश कुमार को 59065 वोट मिले।

हरियाणा जुलाना सीट से जीत मिलने के बाद विनेश फोगाट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी जीत के बाद बोल दिया कि ये हर उस लडक़ी और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है। इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी। 

विनेश जीत पर पर पहलवान बजरंग पूनिया ने भी बड़ी बात कही है। उन्होंने विनेश फोगाट को जीत की बधाई देते हुए बोल दिया कि यह लड़ाई केवल एक जुलाना सीट की नहीं थी। ये लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी। आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है या बढ़त बना ली है। वहीं कांग्रेस को केवल 34 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। 

PC: newindianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.