- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक बड़ा बयान दिया है। पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के मधुबनी जिले में एक सरकारी आयोजन में पीम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। पीएम मोदीने ये भी बोल दिया कि मैं बहुत स्पष्ट कहूंगा कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम ने कहा कि अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। इन लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। हम लोग ऐसी सजा देंगे।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को दोपहर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस हमले के बाद भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठा लिया है।
PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें