महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने ले लिया है बड़ा निर्णय, Mallikarjun Kharge ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Wednesday, 27 Nov 2024 08:40:25 AM
After the crushing defeat in the Maharashtra assembly elections, Congress has taken a big decision, Mallikarjun Kharge has made the announcement

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक फिर से ईवीएम पर उठे सवालों के बीच कांग्रेस ने अब बैलेट पेपर से चुनाव की मांग के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस बात का ऐलान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मंगलवार कर किया है।  खबरों के अनुसार, मल्लिकार्जुन खडग़े ने बोल दिया कि हम चाहते हैं कि बैलेट पेपर से ही चुनाव हो और इसके लिए हम भारत जोड़ा यात्रा की तर्ज पर पूरे देश में अभियान चलाएंगे।

 मल्लिकार्जुन खडग़े इस दौरान बोल दिया कि मैं एक बात कहूंगा कि पूरी शक्ति लगाकर ओबीसी, एससी, एसटी और कमजोर तबके के लोग जो वोट दे रहे हैं, वह फिजूल जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अब बोल दिया कि हमारी एक ही मांग है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए। 

राहुल गांधी के नेतृत्व में चलानया जाएगा अभियान 
मल्लिकार्जुन खडग़े ने इस दौरान बोल दिया कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की तरह पूरे देश में बैलेट पेपर से चुनाव की मांग के लिए अभियान चलाएंगे। इस दौरान मल्लिकार्जुन खडग़े ने जातीय जनगणना को लेकर लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने बोल दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातीय जनगणना से डरते हैं। 

संजय राउत ने कही ये बात
आपको बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद विपक्ष की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं। इसचुनाव में महायुति को मिली जोरदार जीत के बाद ईवीएम का मसला उठाते हुए उद्धव सेना के संजय राउत ने तो दोबारा चुनाव कराने की बात भी बोल दी है। उन्होंने बोल दिया कि बैलेट पेपर से वोटिंग होगी तो सही रिजल्ट आएगा।

PC:  ABPnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.