- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ऐसी योजनाए है जो दूसरे राज्य भी अपना रहे है ताकी प्रदेश की जनता तो खुश रहे ही साथ ही लोगों को फायदा भी मिलता रहे। ऐसे में अब राजस्थान के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने फ्री बिजली देने का ऐलान किया है।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। उसके साथ ही 101 से 200 यूनिट तक के सभी चार्ज माफ करने का ऐलान किया है। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कैबिनेट बैठक की और कहा कि कैबिनेट ने चालू वित्त वर्ष में सभी पांच गारंटी को पूरा करने का फैसला किया है।
गारंटी में से एक में 200 यूनिट मुफ्त बिजली शामिल है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से ये प्रदेशभर में लागू किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि बकाए का भुगतान ग्राहकों को करना होगा। सीएम सिद्धारमैया ने कहा 200 यूनिट बिजली मुफ्त होगी।
pc- danik bhaskar