लोकसभा के बाद एनडीए को Rajya Sabha में भी मिला बहुमत, इतनी सीटों पर मिली है जीत

Hanuman | Wednesday, 28 Aug 2024 08:56:44 AM
After Lok Sabha, NDA got majority in Rajya Sabha too, it has won so many seats

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी एनडीए को बहुमत मिल गया है। 9 राज्यों की 12 सीटों पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव से पहले ही सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं।

इन सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 9, कांग्रेस को एक, एनसीपी (अजित पवार) को एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा का एक सीट पर जीत मिली है।  राज्यसभा में बीजेपी के नौ और सहयोगी दलों को दो सीटों पर जीत मिली है। इस प्रकार से एनडीए को 12 में से 11 सीटों पर जीत मिली है। इस प्रकार से एनडीए ने अब राज्यसभा में भी बहुमत हासिल कर लिया है। 

अभी ये है बहुमत का आंकड़ा
राज्यसभा में अब भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की संख्या बढक़र 96 हो गई है। वहीं एनडीए के सदस्यों की बढक़र 112 हो गई है।  245 सदस्यों की राज्यसभा में अभी आठ सीटें और खाली हैं। इस प्रकार से एनडीए ने राज्यसभा में वर्तमान में बहुमत का आंकड़ा 119 सदस्यों छू लिया है।  एनडीए को छह मनोनीत और एक निर्दलीय का भी समर्थन होने से ये आंकड़ा छू लिया है। 

कांग्रेस के पास ही रहेगी राज्यसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी
वहीं अभी कांग्रेस के पास ही राज्यसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी रहेगी। राज्यसभा में कांग्रेस की संख्या में एक का इजाफा हो गया है। इससे राज्यसभा में एक कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढक़र 27 हो गई है।  नेता विपक्ष की कुर्सी के लिए जरूरी 25 सीटों की जरूरत होती है।  देश की असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीट और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना व ओडिशा की एक-एक सीट पर 3 सितंबर को राज्यसभा चुनाव होने थे। इससे पहले ही सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है। 

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.