- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है। सातवें और आखिरी चरण का मतदा अब एक जून को होगा। इस चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर अब बड़ी बात कही है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये बड़ी बात कही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करने का गजब का जज्बा है।
अग्निवीर योजना इन बहादुर युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। इंडिया की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। हम देश में दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे, हर सैनिक को वही सम्मान और अधिकार मिलेगा जो हमेशा से उन्हें मिलता था।
आपको बता दें कि देश में सातवें चरण का मतदान होने के बाद 4 जून को चुनाव परिणाम आएगा। इस दिन पता चल जाएंगा कि किस दल की सरकार केन्द्र में बनेगी।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें