Modi सरकार के तीसरे कार्यकाल के 38 दिन में 9 बड़े आतंकी हमले, Congress ने कहा- अपनी इवेंटबाजी में व्यस्त है पीएम

Hanuman | Wednesday, 17 Jul 2024 08:53:18 AM
9 major terrorist attacks in 38 days of Modi government's third term, Congress said- PM is busy in his event planning

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एक बार फिर से हुए आतंकी हमले को लेकन कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने एक्स के माध्यम से बोल दिया कि नरेंद्र मोदी की नाकामी का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं।

कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए 38 दिन हो चुके हैं, इन 38 दिनों में 9 बड़े आतंकी हमले हुए हैं। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई आतंकी मुठभेड़ में हमारे 4 जवान शहीद हो गए। पिछले 38 दिनों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं। 

मोदी की नाकामी का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं
लगातार हो रही ये घटनाएं जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात बयां कर रही हैं। ये हमले बता रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग डर और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। नरेंद्र मोदी की नाकामी का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए जवानों की शहादत और उनके परिवारों के आंसुओं का कोई मोल नहीं है। वे हमेशा की तरह खामोश हैं, अपनी इवेंटबाजी में व्यस्त हैं।  ये देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

ये है लिस्ट: 
9 जून, 2024: रियासी में हुए आतंकी हमले में 10 नागरिकों की मौत, करीब 50 लोग घायल
11 जून, 2024: कठुआ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान और 1 पुलिस ऑफिसर घायल
 11 जून, 2024: हीरानगर में हुए आतंकी हमले में 1 सीआरपीएफ जवान शहीद 
12 जून, 2024: डोडा में हुए आतंकी हमले में 1 पुलिस जवान बुरी तरह घायल
26 जून, 2024: डोडा में हुई मुठभेड़ में 1 जवान घायल
6 जुलाई, 2024: कुलगाम में हुई आतंकी मुठभेड़ में 2 जवान शहीद
7 जुलाई, 2024: रजौरी में हुए आतंकी हमले में 1 जवान घायल
8 जुलाई, 2024: कठुआ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, 5 घायल

PC:  business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.