West Bengal में विषाक्त फल खाने के बाद 20 बच्चे बीमार पड़े

varsha | Thursday, 08 Jun 2023 03:37:42 PM
20 children fall ill after consuming toxic fruit in West Bengal

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में विषाक्त फल खाने के बाद कम से कम 20 बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चे बुधवार शाम को मोनिरोम जोत गांव में एक मैदान में खेल रहे थे । उसी दौरान उन्हें यह फल मिला जिसे उन्होंने खा लिया।फल खाने के बाद उन्हें उल्टी आनी शुरू हो गई और उन्हें नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि 20 बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Pc:Sanmarg



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.