WhatsApp: वॉट्सऐप पर अनजान नंबर को सेव किए बिना भी कर सकेंगे चैटिंग, आ रहा ये नया फीचर्स

Shivkishore | Thursday, 26 Oct 2023 10:35:45 AM
WhatsApp: You will be able to chat with unknown numbers on WhatsApp without saving them, this new feature is coming.

इंटरनेट डेस्क। वॉट्सऐप का इस्तेमाल  आज के समय में हर कोई कर रहा है। आप और मैं ही नहीं दुनिया के कई ऐसे देश है जहां इस एप के माध्यम से लोग एक दूसरे से चेट कर रहे है, वीडियों कॉलिंग कर रहे और तो और साथ में वीडियो और फोटोज भी साथ में  भेज रहे है। ऐसे में यूजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए कंपनी भी लगातार नए-नए फीचर्स को लाने पर काम करती है। 

अब इसी कड़ी में बहुत जल्द वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से चैटिंग करना आसान होने जा रहा है। इसके लिए अब आपको उस नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर अनजान नंबर से वॉट्सऐप चैटिंग बिना नंबर सेव किए ही कर सकेगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके लिए यूजर को एक नई चैट स्क्रीन दी जा रही है, इस स्क्रीन पर यूजर को वॉट्सऐप चैटिंग के लिए नए यूजर का नंबर एंटर करने की जरूरत भर होगी। इस फीचर की मदद से यूजर ऐसे लोगों से आसानी से जुड़ सकेंगे, जिनसे उन्हें कुछ समय भर का ही काम होता है। बता दें, वॉट्सऐप का यह नया फीचर अभी विंडोज यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

pc- gnttv.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.