- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में वाट्सऐप का यूज लगातार बढ़ रहा है और लोग इसका उपयोग खूब कर रहे है। ऐसे में अब खबरें कुछ ऐसी भी है की जो आपके लिए परेशानी बढ़ाने वाली है। आपने बीच में सुना होगा की वाट्सऐप पर एड दिखने वाले है। लेकिन अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।
जानकारी के अनुसार वाट्सएप पर एड की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब वाट्सएप के हेड कैथकार्ट ने ही इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ब्राजील के एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में कैथकार्ट ने कहा कि वाट्सएप में विज्ञापन दिखेंगे लेकिन मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखेंगे।
ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन नजर आएंगे। इसके अलावा चैनल में भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। हालांकि वाट्सएप पर एड आने की पुष्टि तो हो गई है, लेकिन शुरूआत कब से होगी ये अभी बताना बाकी है।
pc- google play