WhatsApp: अब आप भी अपने वॉट्सऐप की मदद से 31 लोगों के साथ एक बार में कर सकते है ग्रुप कॉल, जाने पूरी प्रोसेसे

Shivkishore | Wednesday, 01 Nov 2023 11:32:17 AM
WhatsApp: Now you can also make a group call with 31 people at once with the help of your WhatsApp, know the complete process.

इंटरनेट डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग के की लिमिट बढ़ा दी है। आप भी कई बार इसका यूज कर चुके होंगे। लेकिन पहले जब आप कॉल करते थे तो एक साथ में 15 लोग जुड़ पाते थे लेकिन अब इस मैसेजिंग ऐप पर आप 31 लोगों के साथ बात कर सकते हैं। पहले वॉट्सऐप पर ये लिमिट 7 थी। जिसे बढ़ाकर 15 किया गया और अब इसे बढ़ाकर 31 कर दिया गया है। 

बता दें वॉट्सऐप ने फिलहाल इस फीचर को  आईओएएस वर्जन के लिए ही चालू किया है। नया फीचर काफी हद तक गूगल मीट के समान एक साथ कई लोगों को मीटिंग करने में मदद करेगा। अगर आप इस फीचर को एक्टिव करना चाहते हैं, तो यहां हम इसके स्टेप्स आपको बता रहे हैं।

कैसे जोड़े गुप कॉल में? 
 
सबसे पहले ग्रुप चैट को खोलें, जहां आप कॉल शुरू करना चाहते हैं.
अब वीडियो कॉल बटन पर टैप करें,
अब कंफर्म करें कि आप ग्रुप को कॉल करना चाहते हैं।
यहां यदि आपके ग्रुप में 32 या उससे कम यूजर्स हैं, तो सभी उपलब्ध यूजर्स के साथ आपका ग्रुप कॉल शुरू हो जाएगा।

pc- aaj tak

 


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.