- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वाट्सएप दुनियाभर में यूज करने वाली एक ऐसी एप बन गई है जिसके माध्यम से लोग हजारों किलोमीटर दूर बैठकर भी एक दूसरे से चैट कर सकते है। वीडिये कॉल सकते है। वाइस मैसेज कर सकते है। ऐसे में मेटा इसमें कई नए फीचर्स जोड़ती रहती है। अब एक नया फीचर सामने आया है।
बता दें की वाट्सएप ने एक नया फीचर जारी किया है। इस नए वॉयस चैट फीचर के लॉन्च होने से लाइव वॉयस चैटिंग जैसा अनुभव आपको मिल सकेगा। हालांकि यह ग्रुप वॉयस कॉल से काफी अलग होगा। ग्रुप वॉयस चैट शुरू करने के बाद ग्रुप के सभी मेंबर को परेशानी नहीं होगी। वॉयस चैट का नोटिफिकेशन तो मिलेगा लेकिन यह साइलेंट रहेगा। इस फीचर का बड़ा फायदा यह होगा कि बिजी होने की स्थिति में लोग ग्रुप में वॉयस नोट छोड़ सकेंगे।
वॉयस चैट कैसे शुरू करें?
आप जिस ग्रुप के साथ व्हाट्सएप वॉयस चैट करना चाहते हैं तो उस चैट को ओपन करें।
स्क्रीन पर दाहिनी ओर दिख रहे फोन के आइकन पर क्लिक करें।
वॉयस चैट स्टार्ट करने के लिए टैप करें।
इसके बाद सभी ग्रुप मेंबर को साइलेंट रूप से एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिस पर क्लिक करके वे ज्वाइन कर सकेंगे।
pc- webwise.ie