- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। देश में इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान अगले महीने की 19 तारीख को होगा। वहीं अन्तिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को आएगा।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही लोगों के मन में कई सवाल खड़े हुए हैं। लोग जानना चाहते हैं कि अगर कोई आपके नाम से फर्जी वोट डाल दे तो क्या आप इसके बाद भी वोटिंग कर सकते हैं? आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देेने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अगर कोई आपके नाम से फर्जी वोट डाल चुका है तो आपको इसके बाद भी वोटिंग करने का अधिकार है। भारतीय चुनाव आचरण अधिनियम 1961 में इसके लिए प्रावधान है। ऐसा होने पर आप पीठासीन अधिकारी को शिकायत मतदान कर सकते हैं। आपके पास वोटर आईडी कार्ड और वोटिंग पर्ची होनी होने पर चुनाव अधिकारी आपसे कुछ सवाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको वोटिंग करने का अधिकार मिल जाएगा।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें