Vastu Tips: घर के इस हिस्से को आप दे सकते हैं किराए पर, नहीं आएंगी परेशानियां

Hanuman | Wednesday, 25 Sep 2024 05:00:56 PM
Vastu Tips: You can rent this part of the house, you will not face any problems

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र में किराएदार को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसमेें बताया गया है कि घर का कौनसा हिस्सा किराए पर देना चाहिए।

यदि आप अपने घर का कुछ हिस्सा किराए पर देना चाहते हैं तो आप वास्तु शास्त्र के अनुसार, किरायदारों को घर के अवनत हिस्से में रखें। किराएदार को कम ऊंचाई वाले हिस्से में रखना वास्तु के हिसाब से सही रहता है। खुद को घर के उन्नत स्थान यानी ऊंचाई वाले हिस्से में रहना चाहिए। ऐसा करने से आपको किरायेदारों से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वहीं इस बात भी ध्यान रखें कि किरायदार नहीं रखने पर आप घर के निचले हिस्से को यूं ही न छोड़े। उसे प्रयोग में लाना बहुत ही जरूरी है। ऐसा होने से आपको घर में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं आपके किराएदार के साथ संबंध भी अच्छे रहेंगे।

PC: postandporch
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.