- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र में आपका विश्वास हैं और आप अगर वास्तु नियमों के अनुसार ही चलते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आपने कई लोगों से सुना होगी की चांदी एक पवित्र और सात्विक धातु है जिसका उपयोग धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों दृष्टियों से किया जाता है, इसे भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न माना जाता है इसलिए यह दिव्य ऊर्जा से भरपूर होती है। ऐसे में आज जानते से इसे धारण करने से होने वाले फायदे
चांदी पहनने के फायदे
मन और दिमाग पर असरः चांदी धारण करने से मानसिक शांति मिलती है और दिमाग तेज होता है
शरीर की शुद्धिः चांदी के बर्तन में पानी पीने से शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं.
स्वास्थ्य लाभः गैस, कोल्ड और कफ की समस्या होने पर चांदी का कड़ा पहनना फायदेमंद रहता है
धन और सुख-समृद्धि के लिए चांदी के उपाय
धन की समस्याः चांदी की डिबिया में बिना टूटे चावल भरकर पूजा स्थल पर रखने से धन की बरकत बनी रहती है।
वैवाहिक सुखः नवरात्रि या दिवाली पर देवी को चांदी की बिछिया अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में सुख आता है
pc- youtube