- SHARE
-
pc: indiatv
घर में हम कई देवी देवताओं की तस्वीर लगाते हैं। इस से घर में सकारात्मकता का माहौल रहता है और कई तरह के दोष भी दूर होते हैं। वहीं घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से भी कई लाभ होते हैं और आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाने से घर में किसी तरह की कोई मुसीबत नहीं आती है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है तो उनके स्मरण मात्र से ही समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।
घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है और किसी तरह की आर्थिक समस्या का समाधान नहीं करना पड़ता है। यह तस्वीर लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
पंचमुखी हनुमान के पांचों मुख का अलग-अलग महत्व है। ये मुख अलग अलग दिशाओं में होते हैं। पूर्व दिशा की ओर वानर मुख है जो दुश्मनों पर विजय दिलाने में मदद करता है। वहीं पश्चिम दिशा की तरफ भगवान का गरुड़ मुख है जो जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करता है।
उत्तर दिशा की ओर वराह मुख है जो प्रसिद्धि दिलाता है और शक्ति का कारक है। दक्षिण दिशा की तरफ हनुमान जी का नृसिंह मुख जो जीवन से डर को दूर करता है। आकाश की ओर भगवान का अश्व मुख है जो सभी ख्वाहिशों को पूरा करता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना सबसे शुभ होता है. इस जगह पर तस्वीर लगाने से घर में किसी भी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती है
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें