Vastu Tips: जानें घर की किस दिशा में घड़ी लगाना होता है बहुत ही शुभ, पूरे हो जाते हैं बिना अड़चन के सभी काम

Hanuman | Tuesday, 09 Jul 2024 02:23:31 PM
Vastu Tips: Know in which direction of the house placing a clock is very auspicious, all work gets completed without any hindrance

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र में घर की हर चीज का अपना एक महत्व है। उन्हीं में से एक घड़ी भी है। घर या ऑफिस में तो आपने घड़ी लगी हुई जरूरी ही देखी होगी। वास्तु के हिसाब से घड़ी का भी उचित दिशा में होना बहुत ही जरूरी है।

वास्तु के अनुसार, घड़ी कि दिशा हमारे काम और उसके नतीजे की दिशा तय करने में सहायक होती है। आप हम आपको बताने जा रहे है कि घर या ऑफिस की किन दिशाओं में घड़ी का लगाना बहुत ही शुभ रहता है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दिवार पर लगाना शुभ होता है। ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं। इन दिशाओं में घड़ी लगाने से घर या ऑफिस का माहौल अच्छा रहता है। सभी काम काम भी बिना किसी अड़चन के अच्छे से संपन्न हो जाते हैं। इसी कारण से घड़ी लगाते समय लोगों को इन दिशाओं में से किसी एक का चुनाव करना चाहिए। 

PC: ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.