- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र में धन को लेकर बहुत सी जानकारियां दी गई हैं। इसमें बताया गया है किस कारण से व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देेने जा रहे हैं।
आपका बात दें कि अगर रास्ते में आपको जमीन पर चलता हुआ कछुआ नजर आए तो ये आपके लिए अच्छा संकेत नहीं होता है। कछुआ पानी में ज्यादा रहता है और पानी में रहना कछुआ आपके लिए शुभ माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के हिसाब से कछुआ जमीन पर जीवित या चलते हुए नजर आता है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको धन की हानि होगी। इसका से भी संकेत होता है कि आगामी समय में आपका पैसा किसी काम में अटकने वाला है जिससे परिवार के लोगों पर मानसिक तनाव बढ़ सकता है। घर में जिंदा कछुआ रखना भी वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं होता है। इससे घर में नकारात्मक कंपन पैदा होता है।
PC: myjyotish
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From indiatv