- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मां लक्ष्मी का वास होने के करण हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पूजनीय माना जाता है। इसी कारण इस पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी खुश होती है। इससे लोगों की गरीबी दूर होती है।
हालांकि पीपल के पेड़ या पौधे का घर में उगना वास्तु शास्त्र में अशुभ माना मानाया गया है। इस पेड़ के घर के कोने पर मे उगने को घर में वास्तु दोष का संकेत माना जाता है। इसी कारण पीपल के पेड़ को घर में नहीं उगने देना चाहिए। अगर ये पवित्र पेड़ घर में उग गया है तो उसे हटा देना चाहिए।
इस पेड़ के घर में होने से परिवार के लोगों की तरक्की रुक जाती है। वहीं परिवार के लोगों को रोजना नई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। हालांकि पीपल के पेड़ को काटना भी शुभ नहीं होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी विशेष परिस्थिति में इस पेड़ को कटना पड़े तो उसकी पूजा करके रविवार को ही काटना चाहिए।
PC: 1mg, ibc24, myjyotish
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From indiatv