Vastu Tips: आज ही कर लें नींबू से जुड़े ये वास्तु उपाय, मिलेंगे गजब के फायदे 

Hanuman | Saturday, 02 Nov 2024 03:06:08 PM
Vastu Tips: Do these Vastu remedies related to lemon today, you will get amazing benefits

इंटरनेट डेस्क। नींबू का वास्तु शास्त्र में भी बहुत ही महत्व है। इसके माध्यम से व्यक्ति जीवन से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से निजात पा सकता है। नींबू के उपायों को आजमाकर व्यक्ति अपनी किस्मत बदल सकता है। नींबू के उपाय व्यक्ति को बुरी नजर, बुरी आत्माओं, भूत प्रेत आदि बाधाओं से बचाने में उपयोगी है। 

अगर मेहनत करने से बाद भी व्यक्ति को व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है तो वह नींबू से जुड़ा एक उपाय शनिवार के दिन कर लें। इस दिन ऑफिस या फिर दुकान की चारों दीवारों को नींबू से स्पर्श कराकर इसके चार टुकड़े कर इन्हें चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एख करक फेंक दें।

ऐसा करने से ऑफिस या दुकान की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। बिजनेस  से आपको अच्छी इनकम होने लगेगी। वहीं अपनी किस्मत चमकाने के लिए नींबू करे अपने सिर के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इसे दो भागों में काटकर दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा लेकर किसी सुनसान जगह पर अलग-अलग फेंक दें। 

PC:  samacharnama
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.