Vastu Tips: इस दिशा की ओर सिर रखकर सोने की नहीं करें गलती, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम...

Hanuman | Tuesday, 19 Nov 2024 04:52:50 PM
Vastu Tips: Do not make the mistake of sleeping with your head in this direction, you may have to suffer serious consequences...

PC: myupchar
इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र में हर जरूरी चीज को लेकर जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सोते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम सोने को लेकर जुड़ी बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। वास्तु शास्त्र में सोने को लेकर भी नियम बताए गए हैं।

PC: sleepfoundation

इन नियमों को अपनाकर आप अपनी सेहत ठीक रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने को शुभ नहीं माना गया है। पृथ्वी में चुम्बकीय शक्ति होती है, इसी कारण दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर लगातार चुंबकीय धारा प्रवाहित होती रहती हैं।

PC: parkview.

इसी कारण इस दिशा की ओर से सिर रखकर सोना शुभ नहीं होता है। वास्तु के हिसाब से दक्षिण दिशा की सिर रखकर सोना सही रहता है। इस दिशा की ओर सिर करके सोनेे से ऊर्जा हमारे सिर की ओर से प्रवेश कर पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है। ऐसा होने से सुबह व्यक्ति को ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है। 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.