- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोगों द्वारा जमीन खरीदने के लिए भी वास्तु नियमों का पालन किया जाता है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि कौनसी जमीन को खरीदना वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं होता है। इस जमीन को खरीदकर आप कंगाल हो सकते हैं। वास्तु के अनुसार, जमीन की विभिन्न आकृतियां हमें अलग-अलग तरह से प्रभावित करती है।
वास्तु के अनुसार, त्रिकोणाकार यानी त्रिकोण के आकार की भूमि शुभ नहीं होती है। ये पुत्र की हानि कराने वाली होती है। वहीं गाड़ी के आकार यानी शकटाकार भूमि सुख की हानि का कारण बनती है। हाथ के पंखे के समान भूमि धर्म की हानि करने का कारण बनती है।
वहीं मृदंगाकार और बांस की आकृति के समान भूमि वंश की हानि करती है। टेढ़ी-मेढ़ी भूमि मंद बुद्धि या निरक्षरता का कारण बनती है। इसी कारण आपको इस प्रकार की भूमियों का खरीदने से बचना चाहिए। ये आपके लिए हानिकारक साबित होगी।
PC: hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें