- SHARE
-
pc: zeenews
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, कढ़ाई और तवा राहु के प्रतीक माने जाते है। जब आप इनका इस्तेमाल कर लेते हैं तो इन्हे उल्टा नहीं रखना चाहिए।. साथ ही किचन में कढ़ाई और तवा झूठा नहीं छोड़ना चाहिए। इस से राहु का प्रकोप बढ़ता है।
ऐसा करने से घर में नकारात्मका बढ़ने लगती हैं। वहीं लोगों का स्वास्थ्य भी सही नहीं रहता है। कढ़ाई और तवा उल्टा रखने से आर्थिक तंगी होती है।
कढ़ाई और तवा उल्टा रखने से घर के लोगों के बीच लड़ाई झड़गे बढ़ते हैं। साथ ही तनाव बढ़ने लगता है। ऐसा करने से पेट से जुड़ी परेशानी होने लगती हैं. कढ़ाही और तवा उल्टा रखने से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है।
कढ़ाई और तवा को इस्तेमाल करने के बाद गैस के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए। इन्हे किसी नुकीली चीज से खुरचना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से शादीशुदा लाइफ में कलेश होने लगता है.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें