Travel Tips: वाराणसी की यात्रा आपकों रहेगी हमेशा यादगार, जाए इन जगहों पर

Shivkishore | Tuesday, 25 Apr 2023 02:13:23 PM
Travel Tips: Your trip to Varanasi will always be memorable, visit these places

इंटरनेट डेस्क। आपने धर्म कर्म के लिए और अपनी पवित्रता के लिए विशेष पहचान रखने वाले वाराणसी का नाम खूब सुना है,पढ़ा है और जाना भी है। ऐसे में आप भी एक बार यहां की यात्रा जरूर करें। यहा की यात्रा मात्र से ही आपकां शांति मिल जाएगी। ऐसे में आप एक बार यहा जरूर आए। ऐसे में आपकों बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

विश्वनाथ मंदिर
आपकों बता दें की बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर हजारों वर्षों पुराना है और गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में एक विशिष्ट स्थान है। ऐसे में आपकों एक बार इस मंदिर में जरूर आना चाहिए।

दशाश्वमेध घाट
इसके बाद आप वाराणसी का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे शानदार घाट दशाश्वमेध घाट जाए। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, ब्रह्मा ने यहां दस घोड़ों की बलि दी थी और इस तरह यहां दस या “दास“ अश्वमेध यज्ञ किया था। इस वजह से यहां स्नान करने से दस अश्वमेघ यज्ञों का फल मिलता है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.