- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ इस बार के वेकेशन में घूमने के लिए नहीं जा सके है तो आपको आने वाले अगस्त के महीने में उन जगहों के बारे में बता रहे है जहां आप जा सकते है और घूम सकते है। इस बार आप अगस्त के महीने में केरल राज्य का रूख कर सकते है। यहां आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
थेक्कडी झील
आप केरल की खूबसूरत जगहों में से एक पेरियार नेशनल पार्क के पास मौजूद थेक्कडी झील भी घूमने जा सकते है। थेक्कडी झील में आपको कई खूबसूरत जारे दिखाई देंगे। यहां आपको नहाते हाथियों के झुंड दिखेंगे। साथ ही आप यहां मालाबार ग्रे हॉर्नबिल और नीलगिरी वुड पीजन जैसे ढेर सारे खूबसूरत पक्षियों को देख सकते है।
मंगला देवी मंदिर
इसके साथ ही आप केरल में यात्रा के दौरान मंगला देवी मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। मंगला देवी मंदिर थेक्कडी के खास जगहों में से एक है। बता दें कि मगंला देवी का मंदिर पेरियार टाइगर रिजर्व के अंदर मौजूद है।
pc- greenwoods.in,tripadvisor.in,utsav.gov.in