Travel Tips: घूमने के लिए ये छोटा सा गांव भी आपको जरूर आएगा पसंद, ये है उसका कारण

Shivkishore | Friday, 02 Jun 2023 12:54:14 PM
Travel Tips: You will definitely like this small village to visit, this is the reason

इंटरनेट डेस्क। दोस्तों के साथ आप खूब घूम चुके होंगे लेकिन कई जगह अभी भी ऐसी बची है जहा आप नहीं जा सके है। ऐसे में आपको बता रहे है उत्तराखंड की एक ऐसी ही जगह जहां हर कोई घूमने के लिए जाना चाहता है और वो जगह है गुमखल। यहां आप एक बार जरूर जाए।

गुमखल घूम आएं 
आप अगर उत्तराखंड की यात्रा पर है और आपने अभी तक गुमखल नहीं देखा है तो आपको जरूर जाना चाहिए। यह जगह लैंसडाउन और कोटद्वार के पास स्थित एक छोटा सा गांव है। जो चारों ओर सुंदर हरे-भरे घने जंगलों से घिरा हैं। 

देखने को मिलेगा बहुत कुछ
आप गुमखल की यात्रा पर है तो आप यहां सुंदर सूर्योदय और सूर्यास्त का मजा ले सकते हैं। ऑफबीट प्लेस के रूप में यह जगह बहुत ही फेमस हैं। यह हिल स्टेशन ऋषिकेश के नजदीक घूमने के लिहाज से बढ़िया है। 

pc- euttaranchal.com, navbharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.