- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बार गर्मियों के वेकेशन में किसी अच्छी सी जगह पर जाने के बारे में विचार कर रहे है तो आपको भी प्लान बना हीं लेनाउ चाहिए। ऐसा इसलिए की साल में एक आद बार ही तो लोगों को घूमने का मौका मिलता है। ऐसे में आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।
नारकंडा
यह जगह हिमाचल की गोद में बसी है। इस जगह को कुदरत ने इस तरह तराशा है जैसे कोई हीरे को तराशता है। नारकंडा किसी जन्नत से कम नहीं है। यह छोटा सा शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और देश के सबसे पहले स्कीइंग डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है।
क्या है यहां पर
आपको यहां कम भीड़ देखने को मिलेगी। साथ ही चारों ओर से ऊंचे-ऊंचे, हरे-भरे पहाड़ों से घिरी यह जगह आपको जरूर पंसद आएगी। वैसे इस जगह को फलों का कटोरा भी कहा जाता है। यहां पर आप स्कीइंग के साथ-साथ ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
pc- tripoto.com