- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का तनोट माता मंदिर दुनिया में प्रसिद्ध है, जो जैसलमेर जिले में पाकिस्तान सीमा के पास ही स्थित है। अगर आप सर्दी के मौसम में जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जैसलमेर से 120 किलोमीटर दूर सिथत तनोट गांव में स्थित प्रसिद्ध मंदिर का दीदार जरूर ही करें।
तनोट माता को देवी हिंगलाज का पुनर्जन्म माना जाता है। इस मंदिर के बारे में एक बात जानकार आप हैरान रह जाएंगे। बताया जाता है कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान राजस्थान के इस मंदिर पर भारी हमले और गोलाबारी हुई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि मंदिर में कोई भी गोला या बम नहीं फटा।
इसी कारण लोगों की इस मंदिर स्थित तनोट माता के प्रति आस्था बढ़ गई। युद्ध के बाद, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया गया था। यहां पर हमेशा भक्तों का जमावड़ा रहता है। आपको एक बार ये मंदिर जरूर देखना चाहिए।
PC: holidayrider