- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका अगर इस मौसम में घूमने जाने का प्लान हो रहा है और आप भी अगर किसी ऐसी जगह की तलाश में है जो राजस्थान में हो और हिल स्टेशन हो तो ऐसे में आपकी तलाश समाप्त होती है और आप जा सकते है इस बार घूमने के लिए माउंट आबू जो उदयपुर और गुजरात बॉर्डर के पास पड़ता है।
माउंट आबू
आपको बता दें की माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन और आप अगर यहां घूमने आते है तो आपका मन खुश हो जाएगा। इसका कारण यह है की यह जगह घूमने के लिहाज से बड़ी ही खूबसूरत है। सबसे बड़ी बात यहां इस समय बारिश के मौसम में घूमने का मजा ही अलग है। ऐसे में आपको आना चाहिए।
क्या देख सकते है
आप अगर माउंट आबू आ रहे है तो यहां आपको नक्की झील, देलवाड़ा का जैन मंदिर, सन सेट पाइंट और गुरू शिखर पर्वत पर जाने का मौका मिलेगा। यह ऐसी जगह जहां घूमकर आप खुश तो होंगे ही साथ ही आपको मजा भी आ जाएगा।
pc- wikipedia.org, stories.parkplus.io, kpnewsinfo.com