- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आप भी कई बार बाहर घूमने जाते है तो आप वहां का सनसेट और सूर्य उदय देखना पसंद करते है। ऐसे में आप पूरे दिन घूमकर शाम होने का इंतजार करते है या फिर सुबह होने का और फिर उस जगह पहुंच जाते है जहां से आप इस सुंदर नजारे को देख सकते है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।
कन्याकुमारी
अगर आपको सूर्यास्त अद्भुत नजारा देखना है तो आप कन्याकुमारी जा सकते है। यहां आकर आपको इतना शानदार व्यू देखने को मिलेगा की आप भी खुश हो जाएंगे। इस जगह समुद्र का किनारा और सनसेट देख आप और आपके साथ आए लोग आनंदित हो जाएंगे।
माउंट आबू, राजस्थान
इसके अलावा आप अगर राजस्थान के रहने वाले है या फिर आप कही बाहर से भी घूमने आए है तो आप माउंट आबू भी जा सकते है। ये जगह काफी खूबसूरत है। नेचुरल ब्यूटी देखने यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। यहां भी आप पहाड़ी की चोटी से सनसेट देख सकते है। इस जगह को देखने के लिए यहां हजारों लोग पहुंचते है।
pc- zee news, herzindagi.com, ehsfreeware.org