- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घूमने के लिए देश में कई सारी जगह है लेकिन कई बार लोगों घूमने के लिए हिल स्टेशन जाने का मन करता है। ऐसे में आपका भी मन अगर हिल स्टेशन पर घूमने जानक का कर रहा है तो फिर आप जा सकते है इस बार इन जगहों पर। तो आए जानते है मसूरी में घूमने की जगह।
हरसिल हिल स्टेशन
आप मसूरी घूमने जा रहे है तो आप यहां हरसिल हिल स्टेशन देखने जा सकते है। यह बड़ा ही खूबसूरत लगता है, बता दें की यह हिल स्टेशन हिंदू तीर्थस्थल गंगोत्री के मार्ग पर भागीरथी नदी के तट पर स्थित है। मसूरी के पास यह हिल स्टेशन अपने प्राकृतिक नजारों, तीर्थ स्थानों के लिए जाना जाता है।
क्या देख सकते है
आप यहां की यात्रा करते है तो आप यहां बहती नदी के बेहतरीन नजारों को देख सकते है। साथ ही यहां से आपकों हिमालय की पहाड़िया नजर आएगी। आप यहां धराली, मुखवास गांव, सातताल, गंगनानी और गंगोत्री की सैर कर सकते हैं।
pc- aaj tak,holidayrider.com,travelbeautifulindia.com