Travel Tips: उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन देखकर आप भी हो जाएंगे खुश, जरूर जाए एक बार

Shivkishore | Wednesday, 31 May 2023 03:11:33 PM
Travel Tips: You will also be happy after seeing this hill station of Uttarakhand, must visit once

इंटरनेट डेस्क। आपकों इस गर्मी के मौसम में अगर किसी अच्छी सी जगह पर घूमने का मन हो रहा है तो आपको फिर बिना देर किए इस बार उत्तराखंड का दौरा करना चाहिए। यहा आपको देखने के लिए कई हिल स्टेशन मिलेंगे जहां आप आराम से घूम तो सकेंगे ही साथ ही पूरा आनंद भी ले सकेंगे।

पौरा हिल स्टेशन 
आप उत्तराखंड के नैनीताल के पौरा हिल स्टेशन पर जा सकते है। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह जगह आपको इतनी पसंद आएगी की आप खुश हो जाएंगे। यह एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, इसलिए यह जगह एक दम साफ सुथरी भी है। आप यहां सुंदर और रोमांचकारी ट्रेक का अनुभव ले सकते हैं। इसके अलावा आपकों यहा हर तरह की फलों की वैरायटी देखने को मिलेगी।

कसार देवी वाली जगह 
इसके साथ ही आप कसार देवी भी जा सकते है। यह एक ऐसी जगह है, जहां कुदरत की खूबसूरती के दर्शन तो आपकों होंगे ही साथ ही मन को भी शांति भी मिलेगी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित कसारदेवी शक्तिपीठ है। अनूठी मानसिक शांति मिलने के कारण देश विदेश से लोग यहां आते हैं। 

pc- lifeberrys.com,adotrip.com, subahsavera.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.