- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका भी राजस्थान घूमने का मन है और आप भी मेवाड़ जैसी धरा पर घूमने आना चाहते है तो फिर आज आपको एक ऐसी सुदंर कृति और कलाकारी के बारे में बताएंगे जिसे हर कोई देखना चाहता है। ऐसे में आप मेवाड़ में भी ताजमहल देख सकते है। जी हां आप जोधपुर में ऐसी जगह को देख सकते है, वैसे आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन इस स्मारक को मेवाड़ का ताजमहल कहा जाता है। जानते हैं इसके बारे में।
मेवाड़ का ताजमहल
जसवंत थड़ा को मेवाड़ के ताजमहल कहा जाता है। इसका निर्माण भी सफेद संगमरमर से किया गया है। आगरा के ताजमहल से इसकी संचरना और नक्काशी बिल्कुल अलग है, लेकिन इसकी पहचान इस नाम से भी है। जसवंत थड़ा में छोटे-छोटे गुंबद इसकी शान को बढ़ाते हैं। बताया जाता है की महाराजा जशवंत सिंह द्वितीय ने इस नाम को रखा था।
क्या खास है जसवंत थड़ा में
बता दें की इस ऐतिहासिक स्मारक को आप देखने आएंगे तो इसकी सीढ़ियों पर स्थानीय लोक-संगीत कलाकर आपका स्वागत करते दिखेंगे। अंदर जाने पर खूबसूरत नक्काशी और कलाकृतियां आपको पसंद आएगी। इस स्मारक की वास्तुकला अद्भुत है।
pc- medhajnews.in, navbharat, m.nari.punjabkesari.in