- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम तो वैसे गर्मियां का है लेकिन आप भी अगर धामिक यात्रा करना चाहते है तो इस बार आपकां हम बता रहे है की आप कहा जा सकते है। इस बार की यात्रा में आपकों वाराणसी को चुनना चाहिए और एक बार यहा की यात्रा आपकों जरूर करनी चाहिए। हम ये ऐसा इसलिए बता रहे है की यह धर्म नगरी है और यहां एक बार अवश्य ही आए।
अस्सी घाट
आपकों वाराणसी में अपनी यात्रा के दौरान यहां के सबसे लोकप्रिय घाट दक्षिणी घाट जाना चाहिए। जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पास स्थित है। माना जाता है कि देवी दुर्गा ने राक्षसों, शुंभ-निशुंभ का वध करने के बाद यहां अपनी तलवार फेंकी थी। इसलिए यहां की धारा का नाम अस्सी रखा गया है।
मणिकर्णिका घाट
इसके साथ ही आप अपनी इस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए मणिकर्णिका घाट पहुंचे। हिंदू शमशान घाट के साथ-साथ वाराणसी के सबसे पवित्र घाटों में से एक है। यहा की मान्यता है की यहां जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है, उनकी उनकी आत्माओं को मोक्ष प्राप्त हो जाती है।