- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो आप ऋषिकेश कई बार आ गए होंगे और आपने यहां कई ऐसी खूबसूरत जगहों को भी देखा होगा जो वहां का आकृषण है। लेकिन इस बार की यात्रा में आज हम आपको बताएंगे की आप कहा जा सकते है और घूमने का आनंद ले सकते है। इस यात्रा में आपको घूमकर मजा आ जाएगा।
झिलमिल गुफा
आप इस बार ऋषिकेश जाए तो यहां तीन गुफाओं का एक समूह, ये गुफाएं मणिकूट पर्वत पर स्थित हैं, जो नीलकंठ मंदिर से लगभग 4 किलोमीटर दूर है। यहां आपको पूरे दिन बैठकर शांति का एहसास होगा। णिकुट काजरी वन के नाम से इसे जाना जाता है और यहीं पर ये गुफाए है।
ऋषिकुंड गर्म पानी का झरना
इसके साथ ही आप यहां की इस यात्रा में प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर के ठीक बगल में ऋषिकुंड नाम का एक सुंदर और प्राचीन गर्म पानी का झरना है वहा भी जा सकते है। ऐसा माना जाता है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने आकर इन झरनों में डुबकी लगाई थी।
pc- hippie-inheels.com,rishikeshdaytour.com,holidify.com