Travel Tips: घूम सकते है आप भी राजस्थान के इस खूबसूरत किले पर, देखने को मिलेगी ऐतिहासिक चीजे

Shivkishore | Tuesday, 19 Sep 2023 12:23:33 PM
Travel Tips: You too can visit this beautiful fort in Rajasthan, you will get to see historical things.

इंटरनेट डेस्क। शादी अंदाज और रॉयल लाइफ का आनंद उठाना है और देखनी है आपको भी राजा महाराजाओं की शानो शौकत तो फिर आपको एक ट्यूर बना लेना चाहिए राजस्थान का और घूमना चाहिए आपको यहां पर। यहां आपको एक से बढ़कर एक किले दिखाई देंगे, जिन्हें देखकर आप खुश हो जाएंगे, तो आए जानते है उनके बारे में।

कुंभलगढ़ किला
आप इस बार घूमने के लिए झीलों के शहर उदयपुर के पास कुंभलगढ़ आ सकते है। यह उदयपुर से 82 किलोमीटर दूर है। बता दें की शाही कुंभलगढ़ किला अपने आप में खास है। ऐसे में आप यहां की यात्रा करेंगे तो आप यहां के इतिहास को संस्कृति को देख खुश हो जाएंगे।

क्या है खास
बता दें की राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फोर्ट है। शाम के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है। साथ ही ढलते सूर्य की छांव में इस किले को देखना वाकई एक अलग अनुभव होता है। यहां आपको देशी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी खूब घूमते मिल जाएंगे।  

pc- bhaskar, mpbreakingnews.in,holidayrider.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.