- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन चल रहा है और नया साल भी आने वाला है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको आज बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप घूमने के साथ साथ टाइगर सफारी का भी आनंद ले सकते है। तो आए जानते है उन जगहों के बारे में।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
इस बार आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जा सकते है। यह उत्तराखंड में है, साथ ही भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। हिमालय की तलहटी में स्थित, यह टाइगर सफारी के लिए उपयुक्त स्थान है। यहा आपको बंगाल टाइगर देखने को मिलेंगे।
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
इसके अलावा आप चाहे तो मध्य प्रदेश स्थित कान्हा नेशनल पार्क भी जा सकते है। हरे-भरे बांस के जंगल, घास के मैदानों से घिरे हुई यह जगह देखने लायक है। यहां आपको टाइगर के साथ साथ कई अन्य वन्यजीव भी देखने को मिलेंगे।
pc- navbharat,traveljunoon.com, www-tripsavvy-com.