- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी राजस्थान में घूमने की प्लानिंग कर रहे है और वो भी जयपुर में तो फिर ये मौसम आपके लिए बड़ा ही शानदार है। ऐसा इसलिए की इस मौसम आप भी घूमकर खुश हो जाएंगे। तो आज आपको बताएंगे की आप जयपुर में यहां के एतिहासिक और राजशाही ठाठ बाठ को देखकर खुुश हो जाएंगे।
आमेर का किला
आमेर जयपुर की अभी एक तहसील है, लेकिन पुराने समय में ये एक रियासत थी, जिसके नाम पर इस किले का नाम पड़ा है। इसे राजा मान सिंह द्वारा बनवाया गया था और सन् 1592 में बनकर तैयार हुआ था। यह किला पहाड़ी के ऊपर लगभग 1.5 वर्ग मील में फैला हुआ है।
आमेर किले के प्रमुख महल
अगर आप यहां आ रहे है तो आपको मानसिंह महल देखना चाहिए। यह आमेर किले का सबसे पुराना महल है। इसके साथ ही आपको शीश महल भी देखना चाहिए। यह शीशे से घिरा एक ऐसा कमरा है, जिसमें प्रकाश की एक किरण से पूरा कमरा रौशन हो जाता है। इसके साथ ही दीवान-ए-आम, सुहाग मंदिर बड़ा ही शानदार है।
pc- navbharat, herzindagi.com, spothunter.in