- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने गुजरात की यात्रा की होगी और नहीं की है तो अब कर लिजिए। हम ऐसा इसलिए बोल रहे है की यह प्रदेश भी बड़ा ही खूबसूरत है। ऐसे में आप भी अगर यहां आने का मन बना रहे है तो फिर आज आपको बता रहे है गुजरात के हिल स्टेशन के बारे में जहां आप घूम सकते है।
सापुतारा
प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है आप चाहे तो यहां की यात्रा कर सकते है। ये टूरिस्ट प्लेस यहां के लोगों के लोगों को इतिहास और संस्कृति में शामिल करता है। यहां आपको झीलें, पहाड़ आदी देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपको बता रहे है उन जगहों के बारे में।
हटगढ़ किला
आप इस यात्रा के दौरान हटगढ़ किला भी जा सकते है। यहं जगह सापुतारा से लगभग 5 किमी की दूरी पर है। लगभग 3,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह देखने में बड़ी ही खूबसूरत है। वैसे यह जगह गुजरात और मराराष्ट्र बार्डर पर है। यहां आप आप गंगा और जमुना के जलाशयों को देख सकते हैं। यहां से आप पूरी घाटी और सुरगाना गांव के शानदार नजारों को देख सकते है।
pc- jagran,abp news,omastrology-com