- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बार वेकेशन में कही नहीं जा सके है तो आपके लिए अब अगस्त के महीने में छुट्टिया आने वाली है। ऐसे में आप इस बार के वेकेशन में घूमने का पछतावा नहीं करके अगस्त में घूमने जाने वाली जगह के बारे में प्लान करें। यहां आपको घूमकर मजा भी आ जाएगा और आप खुश भी हो जाएंगे।
फागू
वैसे तो फागू का नाम आपने कम सुना होगा। लेकिन अगर नहीं सुना है तो आप यहां एक बार जरूर जाए। इस जगह की गिनती शिमला के अच्छे हिल स्टेशनों में होती है। शिमला से 20 किमी दूर यह जगह एकदम शांत है। आप यहां आए तो वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी, शिमला रिजर्व फॉरेस्ट और पुराना गोरखा किला जरूर जाए।
नालधेरा हिल स्टेशन
इसके साथ ही आप अपनी इस यात्रा में नालधेरा जा सकते है। अपने 9 होल-गोल्फ कोर्स के लिए प्रसिद्ध यह जगह आपको देखते ही पसंद आ जाएगी। शिमला के पास यह छोटा हिल स्टेशन अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है। यहां आप शैली पीक ट्रेक, तत्तापानी में हॉट स्प्रिंग्स, चब्बा में रिवर राफ्टिंग कर सकते है।
pc- india.com,navbharat,gkdaring.com