- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों की छुट्टियां शुरू हुए वैसे तो काफी वक्त हो चुका है, लेकिन आपके पास अभी भी घूमने जाने के लिए समय हैं। ऐसे में आप भी अगर अभी तक घूमने जाने का प्लान नहीं बना पाए है तो आप अभी घूमने जाने का प्लान बना सकते है और जा सकते है। ऐसे में इस बार आप मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क जा सकते है।
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
वैसे आपको बता दें की कान्हा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। इसे जगह को आप बाघों का घर भी कह सकते है। 940 वर्ग किमी में फैला ये उद्यान भारत के मैनेज्ड वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यान में से एक माना जाता है। यहां आप बाघ के साथ साथ कई अन्य जानवरों को भी देख सकते है।
कान्हा संग्रहालय
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के बाद आप चाहे तो अंदर स्थित कान्हा संग्रहालय भी देख सकते है। इसका रखरखाव राज्य के वन विभाग द्वारा किया जाता है। यहां आप सालभर में कभी भी जा सकते है।
pc- nativeplanet.com,holidayrider.com,kanha-national-park.com