Travel Tips: पार्टनर के साथ हनीमून मनाने जाए आप भी इन जगहों पर

Shivkishore | Tuesday, 28 Mar 2023 12:53:23 PM
Travel Tips: You should also go to these places to celebrate honeymoon with your partner

इंटरनेट डेस्क। आज की दुनियां में ये हर किसी को पता है की शादी के बाद हर कोई घूमने के लिए जाता है और उसे नाम दिया गया है हनीमून का। ऐसे में आपका भी अगर हनीमून का प्लान हो रहा है तो फिर आपकों देर नहीं करनी चाहिए और बस तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जगह हम आपकों बता रहे है।

मनाली 
आप भी शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ हनीमून का प्लान कर रहे है तो फिर आपकों आज बता रहे है बढ़िया जगह के बारे में जो आपकों जरूर से पसंद आएगी। जी हा और वो जगह है मनाली। यहां फूल के बगीचे, अद्भुत हरियाली, झरने आपके हनीमून को और भी रोमांटिक बना देंगे। आप पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग भी कर सकते है।

शिलांग
आपकी शादी हो चुकी है या फिर कुछ दिनों में होने वाली है तो हनीमून मनाने के लिए शिलांग से परफेक्ट डेस्टिनेशन आपके लिए कोई हो ही नहीं सकती है। वैसे तो डेस्टिनेशन आपकों और भी मिल जाएगी लेकिन आपकों यहां आकर भी मजा आ जाएगा। सफेद झरने , नीला आकाश और उसके साथ ही जंगल और हरे भरे पहाड़ देख आप भी खुश हो जाएंगे।


 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.