- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका भी इन दिनों में घूमने का प्लॉन बन रहा है और आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में है जहां जाकर आपको शांति मिले आध्यात्मिकता से जुड़ सके तो फिर आप इस बार का रूख कर सकते है एक ऐसे पवित्र स्थल का जहां हर कोई जाना चाहता है और वो जगह है ऋषिकेश।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी भी कहा जाता है। यह एक ऐसा स्थान है जहां पवित्र गंगा नदी शांत जंगलों और आश्रमों से होकर बहती है। आप अगर यहा आते है और कुछ समय आप यहा बिताते है तो फिर आपको शांति और आध्यात्मि दोनों का संगम यहां मिल सकता हैं
क्या कर सकते है
आप यहां आने के बाद कई आश्रमो में जा सकते है, योग स्थलों पर जाकर योग कर सकते है। इसके साथ गंगा नदी के किनारो पर बैठकर उसको बहता देख सकते है। शाम के समय गंगा आरती के दर्शन कर सकते है।
pc- newsuttarakhandlive.com, stock.adobe.com, klook.com