- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी दिल्ली में घूमने जाने का प्लान बना रहे है और आपके साथ परिवार भी जा रहा है ता फिर आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और वो जगह है दिल्ली का अक्षर धाम मंदिर, यहां देश नहीं नहीं विदेशी पर्यटक भी आपको खूब दिख जाएंगे।
अक्षरधाम मंदिर
बता दें की अक्षरधाम मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। करीब 100 एकड़ जमीन में फैला यह मंदिर दुनिया के सबसे विशाल हिंदू मंदिर के रूप में जाना जाता है। बता दें की सबसे विशाल हिंदू मंदिर के तौर पर इसका नाम गिनेस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
क्या है खास
मंदिर की सुंदर वास्तुकला देख आप खुश हो जाएंगे। मंदिर में 10,000 साल पुरानी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को दर्शाया गया है। मंदिर को स्टील, इस्पात या कंक्रीट के बिना गुलाबी बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर का उपयोग कर बनाया गया है।
pc- shukratal.in,rahasyamaya.com,punjabkesari.in