- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो देखने के लिए देश दुनिया में काफी चीजे है, लेकिन कई बार लोगों का मन कुछ ऐतिहासिक चीजों को देखने और समझने का भी करता है। ऐसे में आप कई बार ऐसे फोर्ट को देखने का मन बनाते है जहां आप कुछ अच्छी चीजों को देख सकें। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।
सुवर्णदुर्ग फोर्ट
इस बार आप महाराष्ट्र के स्वर्ण किले के नाम से जाना जाने वाले सुवर्णदुर्ग फोर्ट जा सकते है। यहां का इतिहास आपको अच्छा लगेगा। जानकारी के अनुसार इस किले का निर्माण समुद्र के जरिये होने वाले आक्रमणों से बचाव के लिए करवाया गया था। ऐसे में आप एक बार इस किले का दीदार जरूर करें।
समुद्र तट पर बना है
ये किला वैसे महाराष्ट्र में स्थित कोंकण समुद्र तट पर मौजूद है जो समुद्र के साथ ही अपनी हरियाली के लिए भी काफी फेमस है। यहां लोग इस किले के साथ साथ यहां मौजूद हरियाली को निहारने भी आते है। ऐसे में आपको आना ही चाहिए।
pc- thetoptours.com, talukadapoli.com, orchidhotel.com