Travel Tips: ऋषिकेश में नहीं घूमी होगी आपने भी ये जगह, जरूर जाए एक बार

Shivkishore | Wednesday, 27 Sep 2023 02:17:05 PM
Travel Tips: You may not have visited this place in Rishikesh, definitely visit it once.

इंटरनेट डेस्क। आज तक हम घूमने की बात करते है तो कई ऐसे नाम लेते है या बताते ही आप कहा जा सकते है। लेकिन आज सबसे पहले ही बता दें की आप इस बार ऋषिकेश जा सकते है। यहां वैसे तो कई जगह ऐसे ही दिख जाएगी। लेकिन आज आपको बताएंगे ऐसी जगहों के बारे में जहां आप कम ही गए होंगे।

ऋषिकेश में मरीन ड्राइव 
आप अगर ऋषिकेश में गए है और मरीन ड्राइव नहीं गए तो आपको जाना चाहिए। वैसे बता दें की यहां मरीन ड्राइव जैसी जगह भी है। ऋषिकेश में गंगा किनारे मौजूद ‘आस्था पथ’ है, जिसे मरीन ड्राइव भी कहते हैं। आप यहा घूमने जा सकते है। 

नीर वाटरफॉल ऋषिकेश 
इसके साथ ही आप ऋषिकेश का सबसे बड़े झरने को देखने जा सकते है। इसे नीरगढ वाटरफॉल भी कहते हैं। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाने पहुंचते है, ऐसे में आप भी यहां आ सकते है। 

pc- uttarakhand.org.in, misfitwanderers.com,rishikesh.app



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.