- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने पर्यटक स्थलों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आपका आज जयपुर घूमने का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि आप आज जयपुर में पर्यटक स्थ्लों का फ्री में दीदार कर सकते हैं।
वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर आज प्रदेशभर के सभी राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया गया है। इसी के तहत राजधानी जयपुर में आज पर्यटकों को आमेर फोर्ट, हवामहल, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, अल्बर्ट हॉल सहित सभी राजकीय स्मारक-संग्रहालयों पर निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
इस दौरान यहां पर देसी-विदेशी पर्यटकों का तिलक-फूलमाला से स्वागत किया जाएगा। इस बात की जानकारी पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र ने दी है। आपके पास आज अपने परिवार के लोगों के साथ फ्री में पर्यटक स्थलों का दीदार करने का मौका है। आपके पास आज शाम तक इन पर्यटक स्थलों पर फ्री में घूमने का मौका है। आपको इसका फायदा जरूर ही उठाना चाहिए।
PC: aajtak, commons.wikimedia, rajasthanone
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें