Travel Tips: जनवरी में आप गुजरात में देख सकते है कुछ खास, विदेशों से भी आते है लोग

Shivkishore | Thursday, 04 Jan 2024 12:55:27 PM
Travel Tips: You can see something special in Gujarat in January, people come from abroad also

इंटरनेट डेस्क। नई साल की शुरूआत हो चुकी है और जनवरी का महीना चल रहा है। ऐसे में इस महीने में कई राज्यों में बड़े फेस्टिवल्स का आयोजन होगा। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में है और आपका मन भी है इन फेस्टिवल में जाने का तो फिर आप  जा सकते है इन जगहों पर।

रण उत्सव, गुजरात
आप जनवरी में गुजरात में होने वाले रण उत्सव में आ सकते है। तीन महीने तक चलने वाला यह बहुत ही शानदार फेस्टिवल है। जो घूमने के साथ मौज-मस्ती का बेहतरीन ठिकाना है। इस फेस्टिवल में शामिल होकर आप गुजरात की रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से देख सकते हैं।

इंटरनेशनल काइट फ्लाइंग फेस्टिवल
इसके साथ ही आप चाहे तो गुजरा में  ही इंटरनेशनल काइट फ्लाइंग फेस्टिवल का आनंद उठा सकते है। आसमान में ढ़ेर सारी रंग-बिरंगी पतंगों को देखने का आपको यहा मौका मिलेगा। मकर सक्रांति के अवसर पर गुजरात में इंटरनेशनल काइट फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। 

pc- adotrip.com, navbharat, dd news

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.